Asian Games 2018: PU Chitra Wins Bronze Medal in 1500 Metres At Asiad | वनइंडिया हिंदी

2018-08-30 171

PU Chitra won Brings Bronze medal for India at Asian Games, held at jakarta on Thursday. PU Chitra finished her race in 4:12:56. This is the First Bronze glory of PU Chitra in Asian Games. Last Year, she won gold medal in Women's athletics.
#Asiangames2018, #PUChitra

भारत की पीयू चित्रा ने एशियन गेम्स में इतिहास रच दिया है. चित्रा ने महिलाओं की 1500 मीटर की रेस में कांस्य पदक जीता. उन्होंने इस रेस को पूरा करने में 4:12:56 का समय निकाला. आपको बता दें, ये पीयू चित्रा का एशियन गेम्स में पहला मेडल है. इससे पहले साल 2017 के विमेंस एथलेटिक्स में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था. गौर हो, चित्रा भारत के केरल की रहने वाली है.